जोधपुर की अनीता चौधरी का अंतिम संस्कार, सरकार ने चार मांगे मानी
जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में 21 दिन बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया, मंगलवार दोपहर प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बनने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व सरकार की ओर से प्रतिनिधि विधायक भैराराम सियोल, जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह, विधायक देवेंद्र जोशी व एडीजे क्राइम आलोक ने धरना स्थल पर इसकी जानकारी दी।
सहमति के बाद पिछले 21 दिनों से एम्स की माॅर्च्यूरी में रखे गए शव को दोपहर 3 बजे परिजनों को सौंपा गया।
यह भी पढ़ें बायतु, गिड़ा, परेऊ, पाटोदी से जोधपुर की रोडवेज बस शुरू
सरकार ने मानी चार मांगे
- अनीता चौधरी हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश
- परिवार को 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता।
- जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिमी के डीसीपी राजऋषि राज वर्मा, सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत को हटाए जाएगा।
- अनीता के बेटे को संविदा पर नौकरी।
ओसिया विधायक भैराराम सियोल व विधायक देवेंद्र जोशी सरकार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में मृतका के पति मनमोहन एवं अन्य परिजनों से वार्ता हुई।
पॉलीग्राफ टेस्ट पर अभी फैसला नहीं
आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट पर कोर्ट 20 नवंबर को फैसला सुनाएगा, इससे पहले आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस मुंबई लेकर गई। यहां पुलिस जानकारी जुटा रही है कि अनीता की गहने किसे बेचे गए और आरोपी कहां रुका ?