राजस्थान के कम पढ़े मंत्री पढ़े-लिखे मंत्रियों से ज्यादा अमीर

News Bureau

राजस्थान के कम पढ़े मंत्री पढ़े-लिखे मंत्रियों से ज्यादा अमीर

प्रदेश में बनी गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में 30 मंत्रियों में से कम पढ़े लिखे हुए मंत्री ज्यादा पढ़े लिखे मंत्रियों से ज्यादा अमीर है, सबसे अमीर मंत्री उदयलाल आंजना की संपत्ति 107 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है, लेकिन उदयलाल आंजना सिर्फ 12वीं पास है।

शकुंतला रावत स्नातकोत्तर है लेकिन सबसे कम अमीर मंत्री है, शकुंतला रावत की संपत्ति 28 लाख रुपए ही हैं।

बता दें कि राजस्थान के 11 मंत्रियों की संपत्ति 276 करोड रुपए है राजस्थान के 19 मंत्रियों की संपत्ति 142 करोड़ रुपए हैं, जिन 11 मंत्रियों की संपत्ति 276 करोड रुपए हैं उनमें सभी मंत्री 12वीं पास ही है यानी की 12वीं तक ही पढ़ें हैं।

12वीं तक पढ़े लिखे मंत्रियों में भजनलाल जाटव, मुरारी लाल, उदयलाल आंजना, अर्जुन लाल बामनिया, लालचंद कटारिया, प्रसादी लाल मीणा, प्रमोद जैन भाया, राजेंद्र सिंह गुड़ा, रामलाल जाट, सालेह मोहम्मद एवं विश्वेंद्र सिंह है।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं 11वीं नंबर पर है एवं अशोक गहलोत की कुल संपत्ति 6.53 करोड रुपए है।

  • राजस्थान के 30 में से 28 मंत्री करोड़पति हैं।
  • मंत्री अशोक साधना की देनदारी सर्वाधिक है जो की 21.41 करोड रुपए की है।

यह भी पढ़ें राजस्थान बीजेपी की दूसरी सूची जल्द ही की जा सकती है जारी, 60 से अधिक नाम पर हो सकता है ऐलान

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment