आज 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का किया जाएगा ऐलान
चुनाव आयोग का शनिवार को दोपहर 3:00 लोकसभा चुनाव एवं चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा।
सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश व आंध्रप्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
देश की 543 लोकसभा सीटों पर कई अलग-अलग चरणों में मतदान होगा, इससे पहले गुरुवार को दो निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति हुई है जिनमें ज्ञानेश कुमार एवं सुखबीर संधू शामिल हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस चुनाव में 7 करोड़ मतदाताओं की संख्या अधिक होगी।
आज से लागू होगी आचार संहिता
चुनाव की तारीखों की घोषणा करने बाद से ही आचार संहिता लागू हो जाती है, आचार संहिता चुनाव परिणाम आने तक लागू रहती हैं।
आचार संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें आचार संहिता का अर्थ, आचार संहिता लगने का मतलब क्या होता हैं?
- आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले सकती हैं।
- आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार किसी भी योजना को शुरू नहीं कर सकती।
- अधिकारियों के स्थानांतरण भी नहीं किया जा सकते।
- प्रचार के लिए सरकारी संसाधनों का उपयोग नहीं किया जा सकता, एवं योजनाओं के बारे में विज्ञापन देकर अपनी सरकार के रिकॉर्ड जनता को नहीं बताया जा सकता।
- आचार संहिता में किसी भी रैली या सभा के लिए पुलिस की मंजूरी जरूरी हैं।
देश के सभी राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं, भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों की दो लिस्ट प्रकाशित कर दी है, एवं कांग्रेस पार्टी ने भी दो लिस्ट प्रकाशित कर दी हैं।
माना जा रहा है 500 से ज्यादा सीटों पर दोनों पार्टियां इसी महीने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी, एनडीए एवं इंडिया गठबंधन में लगातार सहयोगी दलों के साथ बातचीत करके सीटों की शेयरिंग भी जारी है।। । ।