चुनाव के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने लिखी देश के नाम चिट्ठी

चुनाव के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने लिखी देश के नाम चिट्ठी, जनता का आभार जताया

2024 की लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम एक चिट्ठी लिखी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे प्रिय परिवारजन से संबोधित करते हुए, जनता से लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा है।

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने चींटी की शुरुआत में लिखा कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि उन्होंने गरीबों, किसान, महिलाओं व युवाओं के जीवन को सुधरने के लिए प्रयास किया एवं कृत-संकल्प सरकार ने ईमानदारी से प्रयास किया जिसके परिणाम अब हमारे सामने हैं।

पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए मोदी ने लिखा कि पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए इलाज की व्यवस्था, किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों की आर्थिक मदद सहित सभी प्रयास आपके भरोसे एवं विश्वास के कारण फलीभूत हो पाए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि आपके समर्थन की वजह से ही धारा 370 को समाप्त की गई, आतंकवाद एवं नक्सलवाद को रोकने के लिए निर्णय लिए गए एवं तीन तलाक पर नया कानून बनाया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि आपके विश्वास व सहयोग से मुझे शक्ति एवं ऊर्जा प्रदान हो रही है, जिसके सहारे मैं बड़ी योजनाएं बनाने एवं देश हित में बड़े फैसले लेने तैयार हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे आगे लिखा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए आपके सुझाव, विचारों एवं सहयोग की आवश्यकता है। मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद एवं समर्थन हमें निरंतर मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ें आज 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का किया जाएगा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार संहिता लागू होने से पहले भावनात्मक रूप से देश के नाम पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा है एवं जनता से देश के लिए सुझाव मांगे हैं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts

2 thoughts on “चुनाव के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने लिखी देश के नाम चिट्ठी”

Comments are closed.