मकराना विधानसभा जातीय समीकरण चुनाव परिणाम इतिहास Makrana vidhansabha Chunav parinaam 2023
राजस्थान के नागौर जिले के अंतर्गत आने वाली मकराना विधानसभा सीट सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है।
2018 की विधानसभा चुनाव में नागौर की मकराना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रुपाराम मुरावतिया ने जीत दर्ज की एवं रुपाराम मुरावतिया के प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जाकिर हुसैन को चुनाव में हराया।
भाजपा प्रत्याशी रुपाराम मुरावतिया को 87201 वोट प्राप्त हुए एवं दूसरे स्थान पर रहे जाकिर हुसैन को 85713 वोट प्राप्त हुए।
2013 के विधानसभा चुनाव में यहां से श्रीराम भींचर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की है एवं जाकिर हुसैन 2013 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे।
2013 के विधानसभा चुनाव में श्रीराम भींचर को 74274 वोट प्राप्त हुए एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जाकिर हुसैन को 62496 वोट प्राप्त हुए।
2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जाकिर हुसैन विजेता रहे एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राम दूसरे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें मुंडावर विधानसभा सीट चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Mundawar Vidhansabha Result 2023
2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जाकिर हुसैन को 42900 से वोट प्राप्त हुए एवं श्री राम को 33151 वोट प्राप्त हुए।
Facebook पर रियली भारत को पढ़ने या देखने के लिए फॉलो करें