कौन है मायावती का पति , Mayawati Husband Kon Hain

News Bureau
2 Min Read

कौन है मायावती का पति , Mayawati Husband Kon Hain 

भारत में सबसे पहले दलित महिला मुख्यमंत्री बनने वाली मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ , मायावती के पिता प्रभु देव डाक विभाग में कर्मचारी थे एवं मायावती की मां का नाम रामरति हैं।

मायावती की पढ़ाई कालिंदी कॉलेज में हुई , यहां से उन्होंने बीए की डिग्री हासिल की एवं इसके बाद b.ed की डिग्री हासिल की , इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।

मायावती काशीराम के संपर्क में आने के बाद राजनीति और समाज सेवा से जुड़ गई , एवं मायावती को 1989 में लोकसभा चुनाव लड़कर लोकसभा सदस्य बनने का मौका मिला,‌इसके बाद 2001 में कांशीराम ने मायावती को बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया ।

2002 में मायावती पहली बार मुख्यमंत्री बनी एवं इस समय भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन था , 2007 में मायावती दुबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मुख्यमंत्री बनी ।

यह भी पढ़ें अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा , सियासी कद जानना चाहती हैं मायावती

मायावती के पति कौन है ?

मायावती के समर्थक मायावती की परिवार के बारे में भी जानना चाहते हैं , एवं परिवार के बारे में सब जानना चाहेंगे तो मायावती के पति कौन है इसके बारे में भी सवाल जरूर होगा ।

बता दें कि मायावती ने शादी नहीं की यानी कि मायावती अविवाहित हैं, एवं ऐसे में जाहिर सी बात है कि पति का नाम नहीं होगा।

Ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *