नाडोल के चौहान का इतिहास Nadol Ka Itihas

News Bureau
2 Min Read

नाडोल के चौहान का इतिहास Nadol Ka Itihas 

नाडोल में किस राजपूत वंश का शासन था , नाडोल के चौहान का इतिहास , Nadol ka chouhan, Nadol ke chouhano ka itihaas

पाली जिले के अंतर्गत आने वाले नाडोल में चौहान वंश का शासन था । नाडोल में चौहान राजपूत राजवंश का शासन था।

नाडोल में चौहान वंश का संस्थापक वाक्पतिराज का पुत्र लक्ष्मण था, नाडोल पर लक्ष्मण ने 960 ईस्वी में चावड़ो को युद्ध में हराकर अधिकार कर दिया।

एवं इसके बाद अहिल नाम के शासक ने मोहम्मद गजनवी के सोमनाथ पर आक्रमण के समय तुर्क सेना से युद्ध किया था।

चौहान वंश के पृथ्वीपाल शासक ने गुजरात के चालुक्य वंश के राजा कर्ण को पराजित किया ।

वही इसके बाद नाडोल के चौहान वंश के शासक अशराज में गुजरात के चालुक्यों के बार-बार आक्रमणों से परेशान होकर अधीनता स्वीकार कर दी। इसके बाद कीर्तिपाल शासक के पुत्र अल्हन ने जालौर में भी अपना राज्य का विस्तार किया।

यह भी पढ़ें सीएम गहलोत की योजना: 15 अगस्त के बाद राजस्थान में फ्री मिलेंगे दाल,चीनी एवं तेल मसाले

सन् 1178 में किल्हण ने मोहम्मद गौरी के विरोध में युद्ध लड़ा था एवं 1205 ईस्वी में नाडोल के चौहानों के राज्य पर जालौर के चौहानों ने अपना अधिकार स्थापित कर दिया था।

.

TAGGED:
Share This Article
Follow:
News Reporter Team
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha