नरेश मीणा को जमानत मिलने के बाद फिर से हो सकती है गिरफ्तारी
राजस्थान में उपचुनाव के दौरान समरावता हिंसा मामले में गिरफ्तार नरेश मीणा के वकील ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन नरेश मीणा को जेल में रखने के लिए साजिश कर रही है।
नरेश मीणा पर पहली एफआईआर एसडीएम द्वारा करवाई गई, इसमें आरोप है कि नरेश ने ईवीएम से छेड़छाड़ और मारपीट की।
नरेश पर दुसरी एफआईआर पुलिस ने दर्ज की, जिसमें आगजनी का आरोप है। इन दोनों एफआईआर में नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है।
तीसरी एफआईआर हाइवे जाम करने और चौथी एफआईआर रिटर्निंग अधिकारी ने ईवीएम से छेड़छाड़ करने की दर्ज करवाई है।
अब वकील का कहना है कि हमें डर है कि इन दोनों मामलों में जमानत मिलने पर पुलिस वापिस गिरफ्तार कर सकती है।
Naresh Meena | नरेश मीणा | #नरेश_मीणा #naresh_meena