नीतीश आठवीं बार ले सकते हैं शपथ, भाजपा के साथ हो सकता है गठबंधन
बिहार की राजनीति में हल-चल तेज हैं, नीतीश कुमार की तय की गई रणनीति के अनुसार सब कुछ चला तो रविवार को नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले सकते हैं।
बिहार के विधानसभा में कुल 243 विधायक है एवं सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 122 सदस्यों का समर्थन जरूरी है भारतीय जनता पार्टी के पास 78 एवं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के पास 45 विधायक है।
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 विधायक एवं निर्दलीय सुमित कुमार सिंह के समर्थन से बहुमत का आंकड़ा हासिल हो जाता है।
दरअसल नीतीश कुमार को खबर मिली थी कि लालू यादव और तेजस्वी यादव विधायक का फेर बदल करके बिहार में अपनी सरकार बना सकते हैं और राजद की सरकार बनने के बाद नीतीश को सीएम से हटाया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार खुद ही अपना गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ करने की कोशिश में जुट गए।
बिहार में 5 फरवरी से शुरू हो रही बजट सत्र से पहले नई गठबंधन से सरकार बनने की संभावनाएं ज्यादा है बताया जा रहा है कि फिर बादल की पटकथा लगभग तैयार हो चुकी है अब सिर्फ घोषणा का इंतजार है।