अवैध संबंध के शक में पति ने प्रेमी पर कुल्हाड़ी से वार करके हत्या की
राजस्थान के करौली जिले की खबर है कि करौली जिले की सपोटरा उपखंड खंड के करणपुर क्षेत्र में एक युवक ने मध्य प्रदेश के निवासी प्राइवेट प्रैक्टिशनर की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी ।
मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को करणपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया एवं इसके बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के जौरा जिला के निवासी महेश माली को गुरुवार की शाम करीब 5 बजे राम सिंह माली पुत्र बुद्धू ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में कुल्हाड़ी से वार करके निर्मम हत्या कर दी एवं इसके बाद राम सिंह फरार हो गया।
यह भी पढ़ें नीतीश आठवीं बार ले सकते हैं शपथ, भाजपा के साथ हो सकता है गठबंधन
पुलिस हत्या के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है प्रथम दृष्टि था आरोपी की पत्नी से मृतक के अवैध संबंधों की शक में हत्या की बात सामने आई है।