मोहन भागवत के मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मिलने पर ओवैसी भड़के

News Bureau
3 Min Read

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत 22 सितंबर को दिल्ली में एक मस्जिद में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम मोहम्मद अहमद इलियासी से मुलाकात की ।

कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में करीब 1 घंटे तक आर एस एस प्रमुख एवं अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख के बीच वार्ता चली।

इसके बाद बैठक की जानकारी साझा करते हुए इलियासी के भाई सुहेब इलियासी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि भागवत हमारे पिता की पुण्यतिथि पर हमारे निमंत्रण पर आए इससे देश में अच्छा संदेश जाएगा।

इसके बाद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता का संबोधन देते हुए कहा कि भागवत ने हमसे बातचीत करते हुए कहा था कि सभी हिंदू और मुसलमानों का डीएनए एक ही है।

हालांकि इसके बाद हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी काफी भड़क उठे , असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा पूरी दुनिया जानती है और जो मुस्लिम समुदाय में कथित पढ़ा-लिखा तबका है वह आराम से जिंदगी गुजार रहा है और उन्हें जमीनी स्तर पर कुछ भी मालूम नहीं है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में सबको स्वतंत्रता है कि कौन किससे मिलता है , आप आर एस एस प्रमुख से मिलते हैं यह आपका लोकतांत्रिक अधिकार है , इस पर मैं सवाल नहीं उठा रहा लेकिन आपका भी कोई अधिकार नहीं है मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाने का।

मोहन भागवत की पिछले 1 महीने में यह दूसरी बैठक है इससे पहले कि बैठक में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के 5 सदस्यों के दल ने मुलाकात की थी।

बताया जा रहा है कि इन दोनों प्लेटफार्म में देश में सांप्रदायिक सौहार्द मजबूत करने एवं हिंदू – मुसलमानों के बीच बढ़ रही गहरी खाई को खत्म करने पर बल दिया ‌‌।

5 सदस्यों कीर्तन में शामिल शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि मोहन भागवत ने कहा था कि हमें ना इस्लाम से दिक्कत है ,  ना कुरान से और ना ही मुसलमानों से । हमें इस प्रकार की गलतफहमी को दूर कर देना चाहिए और एक दूसरे के लिए अपने अपने दिल के दरवाजे को खोलना चाहिए ताकि माहौल अच्छा बन सके।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं