ओसियां में दिव्या की मुश्किलें बढाने, विरोधी एक होने की तैयारी
जोधपुर की ओसियां विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी दिव्या मदेरणा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, 2018 में त्रिकोणीय मुकाबला बनाने वाले महेंद्र सिंह ने अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भेराराम सियोल को अपना समर्थन देने की बात कही हैं।
ओसिया सीट से पर्पल दावेदार शंभू सिंह खेतासर एवं महेंद्र सिंह उम्मेदनगर के खुले मन से भैराराम सियोल को समर्थन देने के बाद अब ओसियां में मुकाबला त्रिकोणीय होने की कम संभावना है।
संभावना यही है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल भी यहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भैराराम सियोल को अपना समर्थन दे सकते हैं ।
वहीं रविवार को राजपूत समाज के साथ हुई बैठक के बाद अब ओसियां में दिव्या मदेरणा को भी चुनाव में मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है।