‘हारे को सहारा हनुमान हमारा’ टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को सहारा दे रहे आरएलपी के बेनीवाल

News Bureau

‌’हारे को सहारा हनुमान हमारा’ टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को सहारा रहे आरएलपी के बेनीवाल 

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी से टिकट कटने वाले नेताओं के दर्द को समझते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल उन्हें सहायता दे रहे हैं।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की अभी तक 10 लिस्ट जारी की जा चुकी है और इन सूचियों में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस से बागी नेताओं को यहां पर शरण दी गई, कई पूर्व विधायक तो कई 5 साल तक क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले लोगों को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने साथ जोड़कर आरएलपी को मजबूत करने का मौका भी देखा हैं।

यह भी पढ़ें शिव से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खान बोले मुझे टिकट हरीश चौधरी और अशोक गहलोत ने दिलाई

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में करीब 60 से 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और इनमें से कई विधानसभा सीटों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कड़ी टक्कर दे रही है, लेकिन रोचक बात यह भी है कि ज्यादातर त्रिकोणीय मुकाबले वाली विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में हाल ही में शामिल होने वाले नेता उम्मीदवार हैं।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment