कोलकाता केस पर राष्ट्रपति बोली- मैं निराशा और डरी हुई हूं, बहुत हो चुका…..
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर केस में घटना के 20 दिन बाद अब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का पहला बयान सामने आया हैं।
उन्होंने कहा मैं इस घटना को लेकर निराश और डरी हुई हूं, अब बहुत हो चुका। समाज को ऐसी घटनाओं को बोलने की खराब आदत है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंगलवार को एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि कोई भी सभी समाज अपनी बेटियों और बहनों पर इस तरीके के अत्याचारों की इजाजत नहीं दे सकता।
क्या हुआ कोलकाता में ?
कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनिंग डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ।
उसका शव सेमिनार हॉल में मिला था, गार्डन टूटी हुई थी और मुंह.आंखों और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि निर्भया कांड के बाज 12 साल में रेप के अनगिनत घटनाओं को समाज ने भुला दिया है। समाज को बोलने की यह सामूहिक आदत घृणित हैं, अब समय आ गया है कि भारत अपने इतिहास का पूरी तरीके से सामना करें। हमें जरूरत है कि इस विकृत का सब मिलकर सामना करें ताकि शुरुआत में ही खत्म कर दिया जाए।