प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को अयोध्या न जाने की सलाह दी
अयोध्या के रामलला मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद बुधवार दोपहर तक तीन लाख लोगों ने मंदिर के दर्शन कर लिए, इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के मंत्रियों से अयोध्या जाने से बचने को कहा है, पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में कहां की विप प्रोटोकॉल से जनता को और सुविधा न हो इसलिए मंत्रियों को मार्च में अयोध्या की यात्रा की योजना बनानी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि फिलहाल मंत्रियों के अयोध्या जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है कैबिनेट ने प्रस्ताव कर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम का अभिनंदन किया।
अयोध्या में करीब 40से 45 मिनट के इंतजार के बाद गर्भगृह तक पहुंचा जा सकता है एवं इसके बाद भगत 2 सेकंड तक प्रभु को निहार पा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी 26 जनवरी से 25 मार्च तक हर संसदीय क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ताओं को राम मंदिर के दर्शन करवाने के लिए अयोध्या लेकर आएगी।