राजस्थान में बीजेपी 15 सीटों पर बदल सकती है चेहरे, विधानसभा हारने वालों को नहीं मिलेगा मौका
देश में इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की 25 लोकसभा सिम जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं ने जयपुर में लोकसभा चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण मीटिंग की है।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी 24 में से 14 से 15 सीटों पर चेहरे बदल सकती है एवं जिन सांसदों ने विधानसभा चुनाव लड़ा एवं हार गए, उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
भारतीय जनता पार्टी जोधपुर के अश्विनी वैष्णव को जयपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा सकते हैं, भूपेंद्र पटेल को यादव बाहुल्य सीट अलवर से लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा जा सकता हैं।
2023 में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 6 लोकसभा सांसदों को मैदान में उतारा था जिनमें से नरेंद्र खीचड़, भागीरथ चौधरी और देवजी पटेल विधानसभा चुनाव हार गए थे।
यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को अयोध्या न जाने की सलाह दी
भारतीय जनता पार्टी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था एवं 2024 के चुनाव में भी भाजपा इसी रिकॉर्ड को दोबारा दोहराने की कोशिश कर रही है।