हनुमान बेनीवाल अचानक पहुंचे शहीद स्मारक, पुलिस कमिश्नर से की फोन पर बात
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल ने जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे युवाओं से मुलाकात की एवं हनुमान बेनीवाल ने राजीव गांधी युवा मित्रों को बहाल करने की मांग की।
जयपुर के शहीद स्मारक पर युवा मित्र संघर्ष समिति द्वारा दिए जा रहे धरने में हनुमान बेनीवाल शामिल हुए, हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात भी की।
बुधवार रात करीब 9:00 बजे धरने पर पहुंचकर हनुमान बेनीवाल ने राजीव गांधी युवा मित्रों को नियमित करने की मांग की, हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर भाजपा सरकार राजीव गांधी के नाम से परेशान है तो योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी युवा मित्रों को वापस लगवाना चाहिए।