प्रधानमंत्री मोदी नहीं होंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान, ट्रस्टी पत्नी के साथ करेंगे यजमानी
अयोध्या में होने वाली रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अब तक खबरें थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान हो सकते हैं, लेकिन राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री दरबार एवं प्राण प्रतिष्ठा करने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान नहीं होंगे।
रामानंद संप्रदाय की श्रीमठ ट्रस्ट के महामंत्री स्वामी राम विनय दास ने भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्य यजमान नहीं होंगे एवं श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा एवं उनकी पत्नी मुख्य यजमान होंगे।
हालांकि अनिल मिश्रा ने कहा कि अभी तक उनसे राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें Jaychand kon tha जयचंद को गद्दारों क्यों कहते हैं, जयचंद किसे कहते हैं
राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश शास्त्री द्रविड़ ने कहा कि यजमान को पत्नी के साथ शामिल होना होता हैं यानी कि कोई गृहस्थ ही प्राण प्रतिष्ठा और 7 दिन की पूजा में हिस्सा ले सकता है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अनुष्ठान के साक्षी तो बनेंगे लेकिन मुख्य यजमान नहीं होंगे।