राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से दे सकते हैं इस्तीफा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली और वायानाड दो लोकसभा सीटों से चुनाव जीते हैं, अब इन दोनों में से एक लोकसभा सीट से राहुल गांधी को इस्तीफा देना होगा।
बताया जा रहा है कि इसका फैसला पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे, इधर वायनाड के कांग्रेस नेता चुनाव की तैयारी में जूट गए हैं उनका कहना हैं कि राहुल गांधी की उत्तर भारत में जरूरत ज्यादा हैं।
ऐसे में राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट पर कायम रहकर उत्तरप्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री करूणाकरण के बेटे के मुरलीधरन पर दांव खेल सकती हैं।