किरोड़ी मीणा कब देंगे इस्तीफा? सरकारी सुविधाएं छोड़ी
राजस्थान के भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा दौसा की लोकसभा सीट पर भाजपा की हार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का ऐलान कर चुके हैं।
कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अब तक मंत्री पद से इस्तीफा तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने सरकारी वहां का उपयोग करना बंद कर दिया है और सचिवालय में स्थित ऑफिस में बैठना भी बंद कर दिया है।
हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय नेताओं से मिले थे, हालांकि इस्तीफा देने पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा दोसा लोकसभा सीट से अपने जगमोहन मीणा को टिकट दिलवाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन भाजपा ने कन्हैयालाल को टिकट दिया। इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर कन्हैयालाल नहीं जीते तो इस्तीफा दे दूंगा और कन्हैया लाल चुनाव हार गए।
https://x.com/ReallyBharat/status/1797657311361769702?s=19