राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का स्थापना दिवस आज, प्रदेश भर में आयोजित हुए कार्यक्रम
राजस्थान की पहली क्षेत्रीय पार्टी के रूप में उभरने वाली नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 29 अक्टूबर 2022 को 4 साल पूर्ण हो चुके हैं। हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की स्थापना 2018 के विधानसभा चुनाव से लगभग 1 महीने पहले की गई थी ।
तत्कालीन खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में पांच बड़ी रैलियां करके अपनी अंतिम रैली को जयपुर में विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित करके इस रैली में नई पार्टी का गठन किया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चुनाव चिन्ह बोतल है।
2018 के चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 58 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था , जिनमें से हनुमान बेनीवाल सहित तीन प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी। एवं दो प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे।
हनुमान बेनीवाल स्वयं 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़े थे , एवं इस समय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन किया था एवं हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से पहली बार सांसद चुने गए ।
इसके बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान की पहली क्षेत्रीय पार्टी है।
यह भी पढ़ें राजस्थान की विधानसभा में भूत , कांग्रेस नेता ने कहा विधानसभा में रहती हैं आत्मा
पार्टी के स्थापना दिवस पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया ।
बाड़मेर में प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल व अन्य आरएलपी नेताओं द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया ।
आरएलपी नेता स्पर्धा चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के स्थापना दिवस पर रणनीति तैयार करने करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें बालोतरा में आरएलपी का धरना दीपावली के दिन भी जारी , धरना स्थल पर जलाए दीप