कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा को शुरू करने के बाद कांग्रेस में बदलाव देखा जा रहा है , भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत कन्याकुमारी से कश्मीर पैदल यात्रा की जाएगी , इस दौरान राहुल गांधी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग लोगों के साथ घुलते मिलते दिखाई दे रहे है ।
राहुल गांधी 30 अक्टूबर को तेलंगाना में बच्चों के साथ रेस लगाते हुए दिखाई दिए , करीब 1 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी युवाओं और बच्चों से कहते नजर आ रहे हैं कि रेस लगाओगे, एवं इसके बाद राहुल गांधी रेस शुरू कर देते हैं ।
राहुल गांधी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है एवं कांग्रेस कार्यकर्ता 52 वर्ष की उम्र के राहुल गांधी के फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं । हालांकि दौड़ में जब बच्चे पीछे रह जाते हैं तो राहुल धीमें हो जाते हैं ।
इसके बाद राहुल गांधी डांडिया के साथ डांस करते हुए भी नजर आए , राहुल गांधी सामूहिक नृत्य प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें Truecaller में अपने नंबर का नाम कैसे बदलें ? , ट्रूकॉलर में नाम कैसे बदलें
भारत छोड़ो यात्रा अब तक केरल , कर्नाटक , तमिलनाडु में हो चुकी हैं , और जल्दी यह यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी , तेलंगाना में कुल 375 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी। तेलंगाना में भारत छोड़ो यात्रा को लेकर केरल की राज्य स्तरीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 10 विशेष समितियों का गठन किया गया है , जो कि भारत जोड़ो यात्रा यात्रा में समन्वय स्थापित करेगी।
7 नवंबर को यह यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी एवं इससे पहले 4 नवंबर को यात्रा बंद रहेगी ।
भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के कई नेता लगातार शामिल हो रहे हैं , पिछले दिनों कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भारत छोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी।
यह भी पढ़ें राजस्थान की विधानसभा में भूत , कांग्रेस नेता ने कहा विधानसभा में रहती हैं आत्मा