सचिन पायलट और सारा का तलाक क्यों हुआ Sachin Pilot Sara Abdulla Love Marriage and divorce

News Bureau
3 Min Read

सचिन पायलट और सारा का तलाक क्यों हुआ Sachin Pilot Sara Abdulla Love Marriage and divorce 

2004 में सचिन पायलट और सारा पायलट की शादी हुई, शादी कांग्रेस के बड़े नेता व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के बेटे और बेटी की थी तो देशभर में चर्चा का विषय तो था ही लेकिन इससे ज्यादा चर्चा में यह बात थी कि एक हिंदू और मुस्लिम की शादी हो रही है।

2023 के विधानसभा चुनाव में खुलासा

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला के तलाक के कारणों के बारे में कोई आधिकारिक या स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. सचिन पायलट ने 31 अक्टूबर 2023 को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए टोंक सीट से नामांकन दाखिल करते समय अपने चुनावी हलफनामे में खुद को “तलाकशुदा” बताया था, जिससे यह खबर पहली बार सामने आई।

हालांकि, तलाक कब हुआ और इसके पीछे कारण क्या थे, इस बारे में न तो सचिन पायलट ने कोई बयान दिया है और न ही सारा अब्दुल्ला की ओर से कोई टिप्पणी आई है।

तलाक के बाद सारा अब्दुल्ला या फिर सचिन पायलट ने मीडिया के सामने इस बात को कभी नहीं रखा और ना ही इसको लेकर कभी किसी ने कोई बयान दिया।

सारा व सचिन के दो बेटे

दोनों की शादी जनवरी 2004 में हुई थी, यह लव मैरिज थी। उनकी मुलाकात पढ़ाई के दौरान विदेश में हुई थी और शादी के समय सारा के परिवार, विशेष रूप से उनके पिता फारूक अब्दुल्ला, इसके खिलाफ थे। फिर भी, समय के साथ परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था।

उनके दो बेटे आरन और विहान हैं, जिन्हें सचिन ने अपने हलफनामे में आश्रित के रूप में जिक्र किया है।

तलाक की चर्चाएं इससे पहले भी खासकर 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आई थीं लेकिन तब इन्हें अफवाह बताया गया था पर अब 2023 के हलफनामे से यह पुष्टि हुई कि दोनों अलग हो चुके हैं, परंतु इसके पीछे की वजहें निजी रखी गई हैं। बिना किसी पक्ष से स्पष्ट बयान के कारणों के बारे में केवल अटकलें ही लगाई जा सकती हैं, जो अभी तक अनुत्तरित हैं।

Ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *