पिछले 3-4 दिनों से लगातार सपना चौधरी के फैंस में एक डर का माहौल बना हुआ है क्योंकि लगातार सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट करके बता रहे हैं कि सपना चौधरी की मौत हो चुकी है। और उनकी मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई।
लेकिन हम आपको बता दें कि एक्टर सपना चौधरी की दुर्घटना में मौत हुई लेकिन भारत के अंदर सपना चौधरी के नाम से दो एक्टर प्रसिद्ध है एक एक्टर तो सपना चौधरी हरियाणवी व दूसरी सपना चौधरी उत्तराखंड की रहने वाली है ।
लेकिन खबरों में ज्यादातर सपना चौधरी के नाम से छाई रहने वाली एक्टर सपना चौधरी हरियाणवी है।
खबरों में सपना चौधरी की मौत की खबर सुन कर लोग कन्फ्यूज हो गए और हरियाणा की निवासी सपना चौधरी से इस खबर को जोड़ दिया।
इसके बाद लगातार लोग दो तीन दिन से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी ने ये सब देख अपना विडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि लोग कन्फ्यूज हो गए और अन्य सपना चौधरी को उनके नाम से जोड़ दिया। वो सुरक्षित हैं, उनका कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है।
उन्होंने जारी विडियो में मृतक सपना चौधरी की मौत पर संवेदना भी व्यक्त की है।
लोगों द्वारा वायरल किए फोटो नवंबर 2019 के है उस समय सपना चौधरी की एक सड़क दुघर्टना हुई थी लेकिन सपना चौधरी को कोई भारी चोट नहीं आई। और सपना चौधरी उस समय सुरक्षित रह गयी , उस समय की तस्वीरों को लोगों ने वर्तमान की खबर से जोड़ दिया ।
सपना चौधरी की पूर्व में भी कई बार फर्जी तरीके से मौत की खबरें फैलाई गई थी ।
हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि किसी भी तरह की खबर का सच पता किए बगैर किसी पोस्ट को शेयर नहीं करना चाहिए ।
यह भी पढ़ें
पति ने पोंछा लगाने को कहा तो पत्नी पहुंची थाने …..
ओरिजनल मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें…..