राजस्थान में भारी बारिश , स्कूलों में छुट्टी के आदेश
राजस्थान में मानसून सक्रिय हैं एवं कई हिस्सों में रविवार एवं सोमवार को भारी बारिश हुई एवं इसके बाद अजमेर शहर में बारिश के हालात को देखते हुए जिला कलक्टर भारतीय दीक्षित में जलभराव के इलाकों में स्कूलों में अवकाश रखने का आदेश दिया है।
सीकर में लगातार हो रही बारिश के बाद पानी की निकासी नहीं होने की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं नवलगढ़ रोड इलाके सहित कई इलाकों में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से रेल पटरियां डूब चुकी है।
यह भी पढ़ें वीडियो बनाने वाले लोगों को सरकार हर दिन देगी 2.75 लाख रुपए के इनाम
सिरोही जिले के माउंट आबू में पिछले 24 घंटों में 231 मिमी बारिश हुई एवं जयपुर के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में 114 मीमी बरसात हुई।