ओवैसी बोले समान नागरिक संहिता सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नहीं , मुख्यमंत्री KCR से की मुलाकात
देश में केंद्र सरकार के यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल लाने की चर्चा काफी सुर्खियों में है , तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से मिलकर धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध करने की अपील की है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधि मंडल एवं धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की ।
इस दौरान मुलाकात के बाद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से प्रस्तावित यूसीसी पर चर्चा की गई एवं उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि यह केवल मुसलमानों का मुद्दा नहीं है बल्कि ईसाईयों का मुद्दा भी है।
यह भी पढ़ें Love Story ‘पाकिस्तान नहीं जाऊंगी , मैंने सचिन से शादी कर हिंदू धर्म अपनाया , भेजा तो वहां मार दी जाऊंगी’
ओवैसी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की सुंदरता एवं संस्कृति को खत्म कर दिया जाएगा देश का बहुलवाद समाप्त हो जाएगा , जो अच्छी बात नहीं है।