कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ रहे शशि थरूर ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद हेतु 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में निष्पक्षता की आशंका जताई है ।
शशि थरूर ने कहा है कि कुछ नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे मलिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान करें । एनडीटीवी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा है कि इसके पीछे ना तो गांधी परिवार है और ना ही चुनाव करवाने वाली कमेटी ।
यानी कि शशि थरूर के मुताबिक गांधी परिवार एवं चुनाव कमेटी किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं कर रही है , लेकिन कांग्रेस के कुछ दूसरे नेता है जो मलिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान करने का दबाव अन्य नेताओं पर बना रहे हैं ।
बता दें कि मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने कहा है कि गांधी परिवार दोनों प्रत्याशियों को बराबर मान रहा है और गांधी परिवार किसी भी प्रत्याशी के समर्थन में वोटों की अपील नहीं कर रहा है ।
राहुल गांधी ने भारत छोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि दोनों प्रत्याशियों के अपने अपने विचार हैं और दोनों ने कांग्रेस के लिए संघर्ष किया है। एवं गांधी परिवार दोनों प्रत्याशियों का समान रूप से समर्थन करता है।
यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जादूगरी में फंसा कांग्रेस आलाकमान ….
मलिकार्जुन खरगे को कांग्रेस के चुनाव में भीष्म पितामह के रूप में देखा जा रहा हैं, एवं केरल से सांसद शशि थरूर को युवा नेता के तौर पर , हालांकि इस बात पर मीडिया पहले भी संदेह जता चुका है और राजनीतिक जानकार भी मानते हैं कि गांधी परिवार अंदर खाने कहीं ना कहीं मलिकार्जुन खड़गे का समर्थन कर रहा है , भले ही जनता के सामने गांधी परिवार यह बताता हो कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल नहीं होगा । ताकि कांग्रेस के नए अध्यक्ष पर गांधी परिवार का टैग ना लगे , और जनता के बीच मैसेज जाए कांग्रेस पार्टी एक गांधी परिवार की नहीं बल्कि एक संगठित पार्टी है।
यह पढा क्या ? e rupya kya hai , आरबीआई जल्द ही लांच करेगा पायलट ई रुपया …..