YouTube watch time kaise badhaye ? , YouTube 4000 घंटे का वाॅच टाइम कैसे पूरा करें ?
आज के जमाने में सबसे पॉपुलर वीडियो प्लेटफार्म एवं लोगों के मनोरंजन के लिए भी सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन यूट्यूब ( YouTube ) पर जब भी पैसे कमाने के बात आती हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए आवश्यक शर्तों को पूरी करने का विचार आता है । यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन यानी की कमाई करने का ऑप्शन चालू करवाने के लिए आपके चैनल पर न्यूनतम 1000 सब्सक्राइबर एवं आपके चैनल के विडियोज को अन्य लोगों द्वारा कम से कम 4000 घंटे तक देखा हुआ होना चाहिए , 4000 घंटे को अगर मिनटों में बदला जाए तो करीब 240000 मिनट तक आपका चैनल के विडियोज अन्य लोगों द्वारा देखा हुआ होना चाहिए ।
लेकिन यूट्यूब मोनेटाइजेशन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए यह अनिवार्य है और अधिकतर नए यूट्यूबर के सामने यही प्रॉब्लम होती है आखिर इस YouTube Watchtime को कंप्लीट कैसे किया जाए ?
हम आपको इस आर्टिकल में यूट्यूब वॉच टाइम कंप्लीट करने के कुछ आईडिया बताने वाले हैं , जिन्हें अपनाकर आप भी अपने यूट्यूब चैनल के वीडियोस पर भी 4000 घंटे का वाॅच टाइम कंप्लीट कर सकते हैं ।
अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल अभी तक नहीं बनाया है और आप अपने यूट्यूब चैनल के नाम को लेकर कंफ्यूज है तो अभी यहां से अपने पसंदीदा नाम का चयन करें – YouTube Channel name kya rakhe , यूट्यूब चैनल नाम क्या रखें , YouTube Channel name Ideas
यूट्यूब पर वाॅच टाइम बढ़ाने के तरीके ( YouTube per Watch time badhane ke tarike )
- आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद अपने दोस्तों एवं अपने परिवार के लोगों को भी अपने वीडियो शेयर करते रहे इसके अलावा आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी अपने यूट्यूब वीडियोस की लिंक शेयर करते रहे , आप संकोच ना करें कि आप का वीडियो अच्छा बना है या नहीं । कई बार हम इसीलिए पॉपुलर हो जाते हैं कि हमारा वीडियो लोगों के लिए मजाक बन जाता हैं।
- आप अपने वीडियोस को थोड़ा लंबा बनाने की कोशिश करें , अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से वीडियो की लंबाई रख सकते हैं , जैसे एक कॉमेडी वीडियो के लिए औसतन 15 से 25 मिनट तक का विडियो होना चाहिए । क्योंकि लोग इतना लंबा वीडियो देखते बोर नहीं होते हैं और इससे भी लंबा वीडियो होता है तो आपका वीडियो बीच में छोड़ कर चले जाते हैं । जिससे आपके चैनल पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है।
- यूट्यूब पर रेगुलर अपने वीडियो अपलोड करते रहे , इससे यूट्यूब पर यूजर के चैनल के रेंक होने की संभावनाएं बढ़ जाती है ।
- यूट्यूब वीडियो ऐसे विषयों पर बनाए , जिसे लोग अधिकतम सर्च करते हो ।
- आप अपने दोस्तों को कहते रहे कि वे जब भी फ्री यूट्यूब पर हमारे वीडियोस देखते रहे ।
- आप अपने यूट्यूब पर वीडियोस को शुरू करके अगर विडियो की स्पीड धीरे करते हैं तो आपका वाॅच टाइम ज्यादा होगा।
- ध्यान रखें कि आप अपने यूट्यूब वीडियो को उसी मोबाइल में ना देखे , जिस मोबाइल में आपके यूट्यूब चैनल के जीमेल आईडी को लॉग इन किया हुआ हो
यह भी पढ़ें : यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं , YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का तरीका