राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग, गहलोत सरकार ने पिछले साल बंद किए थे चुनाव

News Bureau
2 Min Read

छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र नेता एवं छात्र संगठन लगातार मांग कर रहे हैं एवं छात्र संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

छात्र नेताओं का कहना हैं कि गहलोत सरकार ने शासन चुनाव नहीं करवाए थे, उसका नतीजा कांग्रेस की सरकार ही चली गई।

एबीवीपी के केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य भारत भूषण यादव ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए, सरकार अगर चुनाव नहीं कराती है तो संगठन सीएम को ललकार ने से भी पीछे नहीं हटेगा।

इधर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे तो विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन तानाशाह बन जाएंगे।

पिछले साल गहलोत सरकार ने चुनाव नहीं कराए थे, इस निर्णय का हमने तब भी विरोध किया था अब भी करेंगे।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय छात्रसंघ चुनाव प्रभारी निर्मल चौधरी‌ ने कहा कि पिछले साल गहलोत सरकार ने चुनाव नहीं कराए इसलिए सरकार चली गई। भाजपा ने घोषणा पत्र में चुनाव का वादा किया था अब भाजपा अपना वादा निभाए।

हालांकि छात्रसंघ चुनाव करवाने के मामले पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हमने ना तो चुनाव करवाए न हीं बंद किए।

जोधपुर में पुलिस ने छात्र नेताओं पर लाठियां भांजी

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव की मांग करने के लिए एकत्रित हुए छात्र नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

कुलपति या कोई भी बड़ा प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए भी नहीं आया, करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने छात्र नेताओं को खदेड़ दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *