छात्र संघ चुनाव परिणाम: जानिए कौन होगा राजस्थान विश्वविद्यालय और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का अध्यक्ष

News Bureau

छात्र संघ चुनाव परिणाम: जानिए कौन होगा राजस्थान विश्वविद्यालय और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का अध्यक्ष 

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव का मतदान शुक्रवार यानी कि 26 अगस्त को दोपहर तक समाप्त हो चुका था , एवं मतदान की मतगणना शनिवार को सुबह 10:00 बजे से शुरू की जाएगी।

दोपहर के बाद छात्र संघ चुनावों मतगणना संपन्न होने के बाद छात्र संघ अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी , जेएनवीयू एवं राजस्थान विश्वविद्यालय में पिछले साल निर्दलीय का कब्जा रहा था । एवं राजस्थान विश्वविद्यालय में इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशियों के जीतने की संभावनाएं काफी हद तक है। हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर बनाए हुए हैं , ताकि मतगणना संपन्न होने पर छात्र किसी भी प्रकार की खराब स्थिति उत्पन्न ना करें एवं कई पुलिस अधिकारी भी मतगणना के समय मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे।

राजस्थान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई प्रत्याशी रितु बराला निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी , निहारिका जोरवाल , एवं एबीवीपी प्रत्याशी नरेंद्र यादव ने अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़े थे , वही निर्मल चौधरी, निहारिका जोरवाल व रितु बराला के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में एनएसयूआई प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी , एबीवीपी प्रत्याशी राजवीर सिंह बांता एवं एसएफआई प्रत्याशी अरविंद सिंह अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़े थे ।

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एनएसयूआई प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी एवं एसएफआई प्रत्याशी अरविंद सिंह के मध्य कड़ी टक्कर देखने को मिलने की उम्मीद है।

प्रत्याशी अरविंद सिंह व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने देर रात मतगणना कार्यालय के सामने धरना देकर फर्जी काउंटिंग की शिकायत की थी । अरविंद सिंह का आरोप है कि सरकार के दबाव में आकर यूनिवर्सिटी प्रशासन हेराफेरी कर सकता है ‌‌, एवं रविंद्र सिंह भाटी ने पुलिस व यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team