शाकाहारी और मांसाहारी में अंतर | Vegetarian & Non Vegetarian Difference in Hindi

शाकाहारी और मांसाहारी में अंतर | Vegetarian & Non Vegetarian Difference in Hindi

जब भी हम लोग होटल पर जाते हैं तो वहां पर हमें लिखा हुआ मिलता है फिर शुद्ध शाकाहारी भोजन या फिर मांसाहारी भोजन ।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाकाहारी और मांसाहारी में क्या अंतर होता है ?

इस आर्टिकल हम शाकाहारी व मांसाहारी के बारे में बात करेंगे।

शाकाहारी क्या होता है ? 

वह खाना शाकाहारी होता है जो पेड़ पौधों के माध्यम से प्राप्त होता है , शाकाहारी का मतलब होता है शाक से प्राप्त भोजन ।

जैसे कि गेहूं , चावल , दाल आदि।

शाकाहारी जीवो के बारे में बात करें तो हिरण गाय आदि शाकाहारी होते हैं ।

मांसाहारी क्या होता है ?

वह खाना मांसाहारी होता है जो हमें अन्य जीव जंतुओं से प्राप्त होता है । यानी कि मांस , अंडे आदि खाने वाले जीवों को मांसाहारी कहते हैं। मांसाहारी प्राणी केवल मांस व अण्डे आदि खाते हैं वे फल – फूल आदि नहीं खाते हैं ।

मांसाहारी जीवो की बात करें तो शेर आदि।

सर्वाहारी क्या होता है ?

कुछ ऐसे जीव होते हैं जो फल फूल भी खाते हैं और मांस भी खाते हैं , ऐसे जीवों को सर्वाहारी कहते है ‌‌।

जैसे कि मनुष्य , कुत्ता आदि।

मनुष्य ऐसा प्राणी है जो मांस खाता है और फल – फूल भी खाता है । हालांकि सभी मानव ऐसे नहीं होते हैं , कुछ मानव ऐसे भी होते हैं जो केवल शाकाहारी होते हैं एवं वे मांस व अंडों का सेवन नहीं करते हैं।

व्हाट्सएप 1 दिन में कितना कमाता है , WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?

आशा करते हैं अब आप समझ गए होंगे कि शाकाहारी और मांसाहारी में क्या अंतर होता है ? , शाकाहारी प्राणी केवल फल – फूल व मांस का सेवन करते हैं , एवं मांसाहारी प्राणी दूसरे जीव जंतुओं का सेवन करते हैं।

जयपुर का सबसे महंगा होटल कौनसा है ? राजस्थान का सबसे महंगा होटल

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts