शाकाहारी और मांसाहारी में अंतर | Vegetarian & Non Vegetarian Difference in Hindi
जब भी हम लोग होटल पर जाते हैं तो वहां पर हमें लिखा हुआ मिलता है फिर शुद्ध शाकाहारी भोजन या फिर मांसाहारी भोजन ।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाकाहारी और मांसाहारी में क्या अंतर होता है ?
इस आर्टिकल हम शाकाहारी व मांसाहारी के बारे में बात करेंगे।
शाकाहारी क्या होता है ?
वह खाना शाकाहारी होता है जो पेड़ पौधों के माध्यम से प्राप्त होता है , शाकाहारी का मतलब होता है शाक से प्राप्त भोजन ।
जैसे कि गेहूं , चावल , दाल आदि।
शाकाहारी जीवो के बारे में बात करें तो हिरण गाय आदि शाकाहारी होते हैं ।
मांसाहारी क्या होता है ?
वह खाना मांसाहारी होता है जो हमें अन्य जीव जंतुओं से प्राप्त होता है । यानी कि मांस , अंडे आदि खाने वाले जीवों को मांसाहारी कहते हैं। मांसाहारी प्राणी केवल मांस व अण्डे आदि खाते हैं वे फल – फूल आदि नहीं खाते हैं ।
मांसाहारी जीवो की बात करें तो शेर आदि।
सर्वाहारी क्या होता है ?
कुछ ऐसे जीव होते हैं जो फल फूल भी खाते हैं और मांस भी खाते हैं , ऐसे जीवों को सर्वाहारी कहते है ।
जैसे कि मनुष्य , कुत्ता आदि।
मनुष्य ऐसा प्राणी है जो मांस खाता है और फल – फूल भी खाता है । हालांकि सभी मानव ऐसे नहीं होते हैं , कुछ मानव ऐसे भी होते हैं जो केवल शाकाहारी होते हैं एवं वे मांस व अंडों का सेवन नहीं करते हैं।
व्हाट्सएप 1 दिन में कितना कमाता है , WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?
आशा करते हैं अब आप समझ गए होंगे कि शाकाहारी और मांसाहारी में क्या अंतर होता है ? , शाकाहारी प्राणी केवल फल – फूल व मांस का सेवन करते हैं , एवं मांसाहारी प्राणी दूसरे जीव जंतुओं का सेवन करते हैं।
जयपुर का सबसे महंगा होटल कौनसा है ? राजस्थान का सबसे महंगा होटल