वर्धमान कोटा ओपन विश्वविद्यालय रिजल्ट जारी VMOU Result kaise Dekhe 2023

News Bureau
3 Min Read

वर्धमान कोटा ओपन विश्वविद्यालय रिजल्ट जारी VMOU Result kaise Dekhe 2023 

वर्धमान महावीर कोटा ओपन रिजल्ट कैसे देखें , कोटा ओपन बीए रिजल्ट कैसे निकालें , कोटा ओपन रिजल्ट कैसे चेक करें

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा 2022 सेशन के कई कोर्स के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं , कोटा विश्वविद्यालय द्वारा b.a. फर्स्ट ईयर यानी कि बैचलर ऑफ आर्ट्स का परिणाम 29 मई को जारी किया गया ‍‍, इससे पहले बैचलर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन पार्ट वन का रिजल्ट भी 29 मई को जारी किया गया।

बैचलर ऑफ आर्ट्स कि सेकंड ईयर यानी कि बीए सेकंड ईयर का परिणाम 26 मई को जारी किया गया एवं लास्ट ईयर का परिणाम भी 26 मई को जारी किया गया ‌‌‌‌, इसके साथ एक कई अन्य डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें Rajasthan board 10th result name wise kaise check Kare 2023 राजस्थान 10th बोर्ड रिजल्ट नाम वाइज कैसे देखें

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय b.a. का रिजल्ट कैसे देखें ‍, कोटा ओपन b.a. का रिजल्ट कैसे देखें , vardhman mahaveer open University Result kaise Dekhe , कोटा ओपन यूनिवर्सिटी रिजल्ट कैसे देखें 

कोटा ओपन परीक्षा परिणाम कैसे देखें ‍‍? Kota open exam result kaise dekhe

  • कोटा ओपन यूनिवर्सिटी का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले vmou.ac.in वेबसाइट विजिट करें।
  • महावीर वर्धमान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Result ( रिजल्ट ) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को Click Here For Detailed Results पर क्लिक करें।
  •  अभ्यर्थी अपने स्कॉलर नंबर एंटर करें।
  • Scholar number दर्ज करने के बाद सर्च प्रोग्राम पर क्लिक करें।
  • अब प्रोग्राम को सेलेक्ट करें।
  • प्रोग्राम को सेलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • अब अभ्यार्थी का रिजल्ट शो हो जाएगा।
  • अभ्यार्थी अपने रिजल्ट का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट भी ले सकता है।
  • इसके अलावा स्टूडेंट Student One View स्टूडेंट वन व्यू ऑप्शन पर जाकर भी रिजल्ट देख सकता हैं।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha