राजस्थान में अभी 199 सीटों पर ही मतदान होगा, करणपुर सीट के कांग्रेस कैंडिडेट गुरमीत कुन्नर का निधन
श्री गंगानगर जिले के करणपुर से विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का बुधवार सुबह निधन हो गया, गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन होने के बाद अब करणपुर विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान नहीं होगा एवं इस सीट पर चुनाव आयोग बाद में चुनाव करवाएगा।
कुन्नर को ब्रेन अटैक के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन बाद में एम्स में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
राजस्थान में लगातार यह तीसरा चुनाव है जब 200 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग नहीं हो सकी 2013 में चुरू से बसपा उम्मीदवार का निधन होने के कारण एवं 2018 में रामगढ़ से एक उम्मीदवार का निधन होने के कारण चुनाव 199 सीटों पर ही हुए थे।
गुरमीत सिंह ने सरपंच से राजनीतिक सफर शुरू किया एवं तीन बार विधायक रहे, गहलोत सरकार में राज्य मंत्री भी रहे थे।