महापंचायत के बाद चेतावनी: बृजभूषण की 9 जून तक गिरफ्तारी हो , अन्यथा होगा आंदोलन
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं , बृजभूषण शरण सिंह के मामले को लेकर पहलवानों को किसानों ने पूरी तरह से समर्थन दिया है ।
शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में महापंचायत की बैठक आयोजित की गई इस बैठक के बाद राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि 9 जून तक अगर बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हम 9 जून को पहलवानों के साथ जंतर मंतर जाएंगे । अगर पुलिस प्रशासन जंतर मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं देता है तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
एवं इसी मुद्दे को लेकर 11 जून को शामली में महापंचायत आयोजित की जाएगी , इस महापंचायत में खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज मामले को खत्म करने को लेकर बातचीत करके मामला सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें ओड़िशा के ट्रेन हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत , 900 लोग घायल
मुजफ्फरनगर के शोरम में हुई खाप महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति से जल्द ही मुलाकात करेंगे