सांप काट ले तो क्या करें , सांप के जहर को फैलने से कैसे रोकें
विशेषकर गर्मी के दिनों में एवं बारिश के दिनों में सांप बिलों से बाहर ज्यादा निकलते हैं एवं इन दिनों में सांप के काटने की खबरें मिलती रहती है।
आज हम बात करेंगे इस सांप के काटने के बाद क्या करें
लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि अपने आसपास घास समय-समय पर कटवाते रहे एवं घर में कबाड़ इकट्ठा होने ना दें ।
अगर आप टूरिस्ट पैलेस या खेत में घूमने के लिए जा रहे हैं तो घूमते समय सावधान रहें।
बता दें कि भारत में सांपों के 300 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है जिनमें से 4 प्रजाति के सांप बहुत जहरीले होते हैं एवं इन सांपों के काटने के बाद मौत हो जाती है।
यह भी पढ़ें आधार कार्ड में कैसे करवाएं फोटो चेंज, अगर आपको पसंद नहीं है अपने आधार कार्ड की फोटो तो ऐसे करवाएं अपडेट
सांप के डसने पर क्या करें
- अगर किसी को सांप ने डस लिया है तो उस व्यक्ति को लेटा देना चाहिए, क्योंकि चलने फिरने से शरीर में जहर फैलता है।
- उस व्यक्ति को हिम्मत देनी चाहिए एवं घबराहट होने से ब्लड फ्लो तेजी से फैलता है एवं जहर तेजी से फैलेगा।
- शरीर में जिस जगह पर सांप ने काटा है उस जगह के ऊपर एवं नीचे पट्टी बांध देनी चाहिए।
- जिस जगह पर सांप ने काटा, उसको साबून व पानी की मदद से धो लें एवं उस जगह पर बीटाडीन लगवाएं।
- एवं व्यक्ति को अतिशीघ्र हॉस्पिटल ले जाएं।
- सांप डसने के बाद कोशिश करें कि व्यक्ति को बेहोश होने ना दें। व्यक्ति को विश्वास देने की कोशिश करें कि वो जल्दी ठीक हो जाएगा।
- जिस जगह पर सांप ने काटा है उस जगह पर रुमाल या कपड़ा ना बांधे।
- व्यक्ति का दर्द कम करने के लिए अल्कोहल या पेन किलर जैसी चीजें बिल्कुल ना दें।