पूनियों की प्याऊ क्षेत्र में विवाद : पौधे उखाड़ने को लेकर विवाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
जोधपुर में पौधे उखाड़ने को लेकर बवाल मच गया , दरअसल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन पर दो पक्ष अलग-अलग दावा कर रहे हैं , एक पक्ष ने यहां पर मां अमृता देवी उद्यान का बोर्ड एवं पौधे लगाकर अपना दावा किया है तो एक पक्ष इस भूमि को गोचर बता रहा है ।
गुरुवार रात किसी ने पौधे हटा दिए और उसके बाद शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे 2 पक्ष के कुछ लोग आमने-सामने हुए एवं मारपीट जैसी स्थिति बन गई।
जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से तय किया गया कि हटाई गई पौधे वापस लगाए जाएंगे लेकिन उसके बाद दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया ।
लेकिन इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया एवं शाम को 4:00 बजे सैकड़ों लोग जोधपुर जैसलमेर हाइवे पर 123 हो गई एवं जीडीए को रोकने की बात पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव किया एवं हाईवे को रोकने की कोशिश की गई ।
यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणा: 25 जुलाई से महिलाओं को मुफ्त में मिलेंगे स्मार्टफोन
इसके बाद पुलिस ने मौजूद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चार आंसू गैस के गोले दागे , एवं इस दौरान करीब 20 लोग घायल हुए।