पटपड़गंज पर मनीष सिसोदिया कमजोर हुए तो अवध ओझा को उतारा

News Bureau
3 Min Read

पटपड़गंज पर मनीष सिसोदिया कमजोर हुए तो अवध ओझा को उतारा

Delhi assembly election 2025: इस साल 8 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए अब अगले साल की शुरुआत में दिल्ली के विधानसभा चुनाव हैं। तारीखों की घोषणा भले ही ना हुई हो लेकिन आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू करके उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव पर सभी राजनीतिक दलों की नजरे टिकी हुई है।

दिल्ली के विधानसभा चुनावों की चुनाव आयोग ने अभी तक घोषणा नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि फरवरी के मध्य में चुनाव आयोजित करवाए जा सकते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच आम आदमी पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है।

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में हाल ही में शामिल होने वाले अवध ओझा को टिकट दी गई है, अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

इस विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया पिछले तीन विधानसभा चुनाव जीते हैं, लेकिन अब मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया है और यहां पर अवध ओझा को चुनाव में उतारा है।

मनीष सिसोदिया ने क्यों बदली सीट, ओझा को कैसे मिला मौका ?

यह सब जानने के लिए हम 2013 के विधानसभा चुनाव की ओर रुख करते हैं, 2013 में मनीष सिसोदिया ने नकुल भारद्वाज को 11476 वोट से हराकर जीत हासिल की थी।

इस बाद 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया ने 28761 वोट के अंतर से चुनाव जीता था।

वही 2020 के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया सिर्फ 3 हजार वोट के अंतर से चुनाव जीते।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने कड़ी टक्कर दी थी, इसके बाद मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले के चलते जेल में रहे, ऐसे में वे विधानसभा क्षेत्र में उतना कम नहीं करवा पाए और भाजपा ने यहां पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें जिंदगी की जिम्मेदारी Poetry Prakash Choudhary

अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा सीट कैसे मिली ?

पार्टी ने माना कि यहां पर मनीष सिसोदिया कमजोर हुए हैं ऐसे में पार्टी ने नए चेहरे को उतारना सही समझा, अवध ओझा नया चेहरा है तो एंटी इनकंबेंसी हैं और लगातार तीन बार आप जीती है तो पार्टी के कार्यकर्ताओं की टीम तैयार हैं।

Ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *