कठूमर विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास, Kathumar Vidhansabha Chunav Result 2023

News Bureau

कठूमर विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास, Kathumar Vidhansabha Chunav Result 2023

अलवर जिले के अंतर्गत आने वाली कठूमर विधानसभा सीट 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के खाते में गई यहां से कांग्रेस पार्टी के बाबूलाल खेरवा में चुनाव में जीत दर्ज की एवं बाबूलाल मैनेजर को चुनाव हराया, बाबूलाल मैनेजर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे।

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बाबूलाल खेरवा को 54110 वोट प्राप्त हुए, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल मैनेजर को 39942 वोट प्राप्त हुए, तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी रमेश खींची को 32916 वोट प्राप्त हुए एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नसीर कुमार को 10846 वोट प्राप्त हुए।

2013 के विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंगलाराम में चुनाव में जीत दर्ज की एवं मंगलाराम को 53483 वोट प्राप्त हुए, वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमेश खींची को 37753 वोट प्राप्त हुए।

2008 के विधानसभा चुनाव में कठूमर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल को 49572 वोट प्राप्त हुए एवं कांग्रेस प्रत्याशी रमेश किसी को 47879 मत प्राप्त हुए । 2008 के विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल ने जीता।

यह भी पढ़ें बानसूर विधानसभा जातीय समीकरण, इतिहास, चुनाव परिणाम Bansur vidhansabha election Result 2023

फेसबुक पर रियली भारत को पढ़ने के लिए फॉलो करें।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
1 Comment