झुंझुनू में पुर्व मंत्री के सामने चुनाव में उतरी पत्नी, नहीं लिया नाम वापस
राजस्थान की सात सीटों पर होने उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों को लेकर स्थिति साफ हो गई हैं।
राजेंद्र गुढ़ा के सामने पत्नी लड़ रही चुनाव
झुंझुनू से पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा चुनाव लड़ रहे हैं, यही उनकी पत्नी निशा कंवर भी चुनाव लड़ रही हैं। दोनों पति-पत्नी निर्दलीय आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं।
नरेश मीणा ने नहीं लिया नाम वापस
इधर देवली उनियारा सीट पर नरेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। कांग्रेस से बागी नरेश मीणा को आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, विधायक रविंद्र सिंह भाटी, बीएपी के राजकुमार रोत व आजाद समाज पार्टी के चन्द्रशेखर आजाद ने समर्थन दे दिया हैं।
राजस्थान की सात में से चार सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हैं।
चौरासी सीट पर मुकाबला रोचक
चौरासी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कारीलाल मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत व बीएपी के बागी बदामी लाल व बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा के बीच मुकाबला हैं।