राजस्थान की तीन सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग, दो सीटें भाजपा को मिलेगी
राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर मतदान का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया कार्यक्रम के मुताबिक 27 फरवरी को वोटिंग होगी, किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की सीटों पर चुनाव होंगे।
इन तीन सीटों पर 3 अप्रैल को कार्यकाल पूरा हो रहा हैं एवं किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार में मंत्री बनने के बाद राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया था।
राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले मतदान में दो राज्यसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास एवं एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी।
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सदस्य हैं जिनमें से राज्यसभा के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को कम से कम 51 वोटो की जरूरत होगी।
राज्यसभा चुनाव की तीन सीटों पर 8 फरवरी को नामांकन शुरू होंगे एवं नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी होगी।
यह भी पढ़ें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा का हनुमान बेनीवाल को लेकर बयान सामने आया
16 फरवरी को नामांकन की जांच की जाएगी एवं 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 27 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग हो गया एवं 27 फरवरी को शाम को काउंटिंग होगी, इसके बाद राज्यसभा चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे।