16 साल से लापता सैनिक का शव पहुंचा घर , बेटी ने पहली बार देखा पिता को …..

News Bureau
3 Min Read

16 साल पहले लापता हुए भारतीय सेना के जवान का शव मिला

भारतीय सेना के सैनिक अमरीश त्यागी आज से 16 साल पहले लापता हो गए थे ‍, 16 साल बाद उनका सव उनके घर पहुंचा है एवं मंगलवार को अमरीश त्यागी के शव का अंतिम संस्कार किया गया, अमरीश त्यागी को अमरीश त्यागी की बेटी ने पहली बार देखा है।

शहीद की पुत्री ईशु शव को देखते हुए
शहीद की पुत्री ईशु शव को देखते हुए ! फोटो Really Bharat

1996 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे अमरीश त्यागी । एवं 2005 में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी सतोपंथ पर भारतीय सेना के 25 सदस्यों की एक टीम ने सतोपंथ पर तिरंगा फहराया था जिसमें अमरीश त्यागी भी शामिल थे । सतोपंथ पर तिरंगा फहराने के बाद पर्वतारोही दल से वापस लौट रहा था , तब 23 सितंबर को अचानक 25 में से चार सदस्य पैर फिसलने के कारण बर्फ की खाई जाकर गिर गए। इसके बाद  रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन चलाया एवं 3 जवानों के शव बरामद किए लेकिन अमरीश का शव नहीं मिल पाया था। लेकिन अमरीश के बड़े भाई विनेश ने बताया कि सेना ने 2006 में अमरीश का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया था।

इसके 16 साल बाद 23 सितंबर 2021 को अमरीश का शव गंगोत्री हिमालय से बरामद हुआ।

सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। मंगलवार सुबह करीब 10:10 बजे सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

अमरीश का शव देखकर पत्नी बबीता, बेटी ईशू, बहन सुमन, भाई रामकिशोर, विनेश त्यागी, अरविंद त्यागी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

अमरीश जब लापता हुए थे तब तक अमरीश की बेटी ईशु का जन्म नहीं हुआ था और अमरीश की पत्नी बबीता गर्भवती थी करीब पांच माह बाद बेटी का जन्म हुआ , ईशु ने अपने पिता का पहली बार चेहरा देखा है, ईशु अपने पिता के बारे में अपनी मां से सिर्फ सुना था । वर्तमान में शहीद की पुत्री 11वीं कक्षा में पढ़ती है। और अमरीश की पत्नी का नाम बबीता है।

भारत के ₹1 के बराबर पाकिस्तान के कितने रुपए होते हैं , आप जानकर चौंक जाएंगे ……

तालिबानियों का यह वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी …….

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *