पाकिस्तान रेल हादसे में 22 की मौत, करीब 80 लोग घायल
पाकिस्तान के नवाब शाह और शहजादपुर के बीच स्टेटस सहारा रेलवे स्टेशन पर रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की बोगियां पलट जाने के बाद इसे ट्रेन हादसे में करीब 22 लोगों की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पलट गई एवं इससे यह हादसा हुआ हैं, पाकिस्तान पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे एवं ट्रेन कराची से पंजाब के लिए जा रही थीं।
10 बोगियां पलट जाने से अब तक 22 शवों को निकाला जा चुका है एवं मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें ISRO को सफलता: चंद्रयान 3 को लेकर खुशखबरी, इस दिन लैंडिंग की तैयारी
वही करीब 80 लोग घायल हुए हैं एवं घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वही पीपुल्स अस्पताल नवाबशाह में भी घायलों को स्थानांतरित किया गया है।
डीएस ने पुष्टि करते हुए कहा कि बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है एवं दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया हैं वहीं शुरुआती जानकारी के मुताबिक साथ 7-8 डिब्बे पटरी से उतर गए और पलट गए। । ।