शाकाहारी और मांसाहारी में अंतर | Vegetarian & Non Vegetarian Difference in Hindi

News Bureau
2 Min Read

शाकाहारी और मांसाहारी में अंतर | Vegetarian & Non Vegetarian Difference in Hindi

जब भी हम लोग होटल पर जाते हैं तो वहां पर हमें लिखा हुआ मिलता है फिर शुद्ध शाकाहारी भोजन या फिर मांसाहारी भोजन ।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाकाहारी और मांसाहारी में क्या अंतर होता है ?

इस आर्टिकल हम शाकाहारी व मांसाहारी के बारे में बात करेंगे।

शाकाहारी क्या होता है ? 

वह खाना शाकाहारी होता है जो पेड़ पौधों के माध्यम से प्राप्त होता है , शाकाहारी का मतलब होता है शाक से प्राप्त भोजन ।

जैसे कि गेहूं , चावल , दाल आदि।

शाकाहारी जीवो के बारे में बात करें तो हिरण गाय आदि शाकाहारी होते हैं ।

मांसाहारी क्या होता है ?

वह खाना मांसाहारी होता है जो हमें अन्य जीव जंतुओं से प्राप्त होता है । यानी कि मांस , अंडे आदि खाने वाले जीवों को मांसाहारी कहते हैं। मांसाहारी प्राणी केवल मांस व अण्डे आदि खाते हैं वे फल – फूल आदि नहीं खाते हैं ।

मांसाहारी जीवो की बात करें तो शेर आदि।

सर्वाहारी क्या होता है ?

कुछ ऐसे जीव होते हैं जो फल फूल भी खाते हैं और मांस भी खाते हैं , ऐसे जीवों को सर्वाहारी कहते है ‌‌।

जैसे कि मनुष्य , कुत्ता आदि।

मनुष्य ऐसा प्राणी है जो मांस खाता है और फल – फूल भी खाता है । हालांकि सभी मानव ऐसे नहीं होते हैं , कुछ मानव ऐसे भी होते हैं जो केवल शाकाहारी होते हैं एवं वे मांस व अंडों का सेवन नहीं करते हैं।

व्हाट्सएप 1 दिन में कितना कमाता है , WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?

आशा करते हैं अब आप समझ गए होंगे कि शाकाहारी और मांसाहारी में क्या अंतर होता है ? , शाकाहारी प्राणी केवल फल – फूल व मांस का सेवन करते हैं , एवं मांसाहारी प्राणी दूसरे जीव जंतुओं का सेवन करते हैं।

जयपुर का सबसे महंगा होटल कौनसा है ? राजस्थान का सबसे महंगा होटल

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं