जल्द ही रिचार्ज होंगे महंगे , 5G नेटवर्क की शुरुआत भी अगस्त से

News Bureau
3 Min Read

जल्द ही रिचार्ज होंगे महंगे , 5G नेटवर्क की शुरुआत भी अगस्त से

भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत इसी महीने होने वाली है , एयरटेल टेलीकॉम कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि एयरटेल 5जी नेटवर्क सर्विस अगस्त महीने में ही शुरू कर देगा ।

वही जिओ की ओर से भी बताया गया है कि जल्द ही 5G नेटवर्क की सर्विस देशभर में प्रदान की जाएगी ‌‌। एवं वोडाफोन आईडिया टेलीकॉम कंपनी ने 18,800 करोड़ रुपये खर्च करके 17 शहरों के लिए 3300 MHz (मिड बैंड) और 16 सर्किल के लिए 26GHz बैंड खरीदे हैं ।

टैरिफ प्लान होंगे महंगे ?

टैरिफ प्लान को लेकर अभी तक कोई ऑफिशल अपडेट नहीं आई है लेकिन vodafone-idea के सीईओ रविन्द्र टक्कर ने बताया कि 5जी इंटरनेट सर्विस में 4G की तुलना में अधिक इंटरनेट डेटा दिया जाएगा ‌‌‌‌।

ऐसे में संभावना है कि टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी इंटरनेट सर्विस स्टार्ट करने के लिए करोड़ों रुपए का खर्च किया है और ऐसे में कंपनी 5G नेटवर्क के प्लान तो महंगे करेगी लेकिन 5G के साथ-साथ 4G इंटरनेट के प्लान भी महंगे करने के आसार दिखाई दे रहे हैं। 4G इंटरनेट के प्लान पिछले वर्ष के अंत में महंगे किए गए थे एवं उसके बाद आप फिर संभावना दिख रही है कि इंटरनेट के प्लान महंगे हो सकते हैं।

देशभर में कब तक शुरू हो जाएगा 5जी इंटरनेट ?

देशभर में 5जी इंटरनेट शुरू करना अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों पर निर्भर हैं , एयरटेल भारती टेलीकॉम कंपनी इसी महीने यानी कि अगस्त में भारत के मुख्य शहरों में 5जी इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवा देगी । वहीं जिओ टेलीकॉम कंपनी भी अपनी 5जी इंटरनेट को लेकर तैयारियां पूरी कर चुकी है एवं जल्द ही 5जी इंटरनेट शुरू कर देगी। वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम कंपनी भी लगातार 5जी इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है ।

बता दें कि भारत में 5G इंटरनेट की सुविधा पहले भारत के मुख्य शहरों में उपलब्ध करवाई जाएगी , इसके बाद भारत के अन्य शहरों में 5जी इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी एवं अंत में ग्रामीण क्षेत्रों में 5जी इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी।

आप यह खबर पढ़ रहे हैं Really Bharat पर

.

TAGGED:
Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना