बालोतरा: आरएलपी का 18 दिन से धरना जारी , आज पहुंचेंगे रालोपा प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग

News Bureau
3 Min Read

बालोतरा: आरएलपी का 18 दिन से धरना जारी , आज पहुंचेंगे रालोपा प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग

बाड़मेर के बालोतरा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का पिछले 18 दिनों से बिजली की दरें कम करने को लेकर धरना जारी है , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल , कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सियोल, आरएलपी नेता थानसिंह डोली , बाड़मेर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जलाराम पालीवाल सहित कई नेता पिछले 18 दिनों से बालोतरा में बजरी की दरें कम करने को लेकर धरना स्थल पर मौजूद है , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के इन नेताओं सहित कई कार्यकर्ताओं ने दीपावली , धनतेरस को भी धरना स्थल पर ही मनाया था ।

गुरुवार को नागौर सांसद एवं आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भोपालगढ़ विधायक व आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग को बालोतरा में धरना स्थल पर जाने के निर्देश दिए।

आरएलपी महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग गुरुवार शाम को बालोतरा में धरना स्थल पर पहुंचेंगे और आगामी दिनों के बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

आरएलपी नेता थानसिंह डोली ने कहा कि जब तक बजरी की दरें कम नहीं की जाएगी , तब तक आरएलपी का धरना जारी रहेगा और आरएलपी आम जनता को बजरी की दरें कम करवा कर राहत प्रदान करेगी।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर चल रहे धरना प्रदर्शन में आरएलपी नेताओं ने कई बार अलग-अलग तरह से राजस्थान सरकार का विरोध जताया , आरएलपी नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सद्बुद्धि देने के लिए धरना स्थल पर यज्ञ कराया था , तो वहीं आरएलपी नेताओं ने एक बार अर्धनग्न होकर राजस्थान सरकार का विरोध जताया।

उम्मेदाराम बेनीवाल का सरकार पर आरोप है कि बजरी ठेकेदार के साथ सरकार की मिलीभगत होने की वजह से बजरी की दरें कम नहीं की जा रही है , एवं इसमें स्थानीय कांग्रेस भी नेताओं की भी भूमिका हैं ।

यह भी पढ़ें बालोतरा में आरएलपी का धरना दीपावली के दिन भी जारी , धरना स्थल पर जलाए दीप

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं