राजस्थान में दो चरणों में 25 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव, 4 जून को जारी होंगे नतीजे

Election commission

राजस्थान में दो चरणों में 25 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव, 4 जून को जारी होंगे नतीजे 

राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा, चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा शनिवार शाम को की।

Election commission
Election commission

चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया गया कि सात चरणों में लोकसभा चुनाव का मतदान किया जाएगा।

जिसमें से राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को व 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

पहले चरण के मतदान में श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, झुंझुनू, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर, चूरू, अलवर, सीकर लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल शुक्रवार को होगी, इसमें राजस्थान की बाड़मेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां, टोंक-सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर शामिल है।

पहले चरण की लोकसभा सीटों का नामांकन 20 मार्च को शुरू होगा, 27 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि हैं।

इन सीटों पर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च हैं, एवं चुनाव की तिथि 19 अप्रैल हैं।

यह भी पढ़ें चुनाव के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने लिखी देश के नाम चिट्ठी

दूसरे चरण के नामांकन 28 मार्च को शुरू होंगे, नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल हैं, नाम वापसी की अंतिम 8 अप्रैल है एवं इन 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

इन सभी सीटों की मतगणना 4 जून को की जाएगी व 4 जून को मतगणना पूरी होने के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts