हनुमान बेनीवाल को झटका, इस नजदीकी नेता ने छोड़ी आरएलपी पार्टी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमख हनुमान बेनीवाल के नजदीकी एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग व बाड़मेर के आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों में शामिल हो गए।
भोपालगढ़ से पूर्व विधायक व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन की।
पुखराज गर्ग हनुमान बेनीवाल के नजदीकी नेताओं में से एक है एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे।
यह भी पढ़ें हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के भाजपा से गठबंधन के संकेत
उम्मेदाराम बेनीवाल बाड़मेर जिले आरएलपी के बड़े नेता माने जाते थे, लेकिन अब आरएलपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
बाड़मेर लोकसभा सीट से उम्मेदाराम बेनीवाल कांग्रेस पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।