एड़ियां फटने का कारण ? क्या है एड़ियां फटने का इलाज

News Bureau
3 Min Read

एड़ियां फटने का कारण ? क्या है एड़ियां फटने का इलाज

सर्दियों के शुरू होते ही एड़ियां फटना कई लोगों के लिए आम बात होती है , एवं कई लोगों को इस समस्या की वजह से मनपसंद फुटवियर पहनने में भी प्रॉब्लम आती है।

एड़ियां फटने का मुख्य कारण

सर्दियों में जब हम बिना चप्पल जूतों के चलते हैं , या फिर एड़ी फटने का कारण यह भी हो सकता है कि गर्म पानी में हमारे पैरों को ज्यादा समय तक रखते हैं या फिर आग के पास पैरों को रखते हैं।

इसके अलावा नमी की कमी के कारण एवं पानी कम पीने की वजह से भी एड़ियां फटने जैसी समस्याएं हो सकती है।

एड़ियां फटने का इलाज क्या हैं ?

एड़िया फटने से रोकने के लिए आप मोमबत्ती को किसी कटोरी में लेकर गैस पर उसे पिघला दें , एवं इसके बाद उसमें थोड़ा सा सरसों का तेल मिक्स करके इसे ठंडा होने दें , ठंडा होने पर इसे फटी हुई एड़ियों पर लगाएं इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

सर्दियों की वजह से एड़ियां फटने से रोकने के लिए या ठीक करने के लिए आप घरेलू उपाय काम में ले सकते हैं , नारियल का तेल लगाने से भी एड़ियां ठीक हो जाती है। नारियल का तेल लगाने से पहले पेर को अच्छी तरह से साफ कर दें।

बताया जाता है कि चावल का आटा बनाकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर अगर फटी हुई एड़ियों पर लगाया जाए और सूख जाने पर इसी पानी से अच्छी तरह से धो लें , तो खुरदरापन दूर हो जाता है और एड़ियां ठीक हो जाती है।

अगर आप दूध को शहद के साथ मिलाकर इस पेस्ट को फटी हुई एड़ियों पर लगाते हैं तो भी आपको काफी राहत मिलेगी , आप ऐसा भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें सावधान : आपके सिम कार्ड को 5G में बदलने को लेकर आ सकता हैं काॅल …..

अस्वीकरण –  Really Bharat पर प्रकाशित जानकारी कई स्रोतों से प्राप्त की गई है कृपया प्रयोग में लेने से पहले एक बार विशेषज्ञों से जरूर सलाह लें , किसी भी शिकायत के लिए Really Bharat जिम्मेदार नहीं होगा।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं