लॉरेंस बिश्नोई के मोबाइल नंबर …… चौंकाने वाली जानकारी सामने आई

News Bureau
2 Min Read

लॉरेंस बिश्नोई के मोबाइल नंबर , Lawrence Bishnoi mobile number WhatsApp number

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुखिया लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद है लेकिन लॉरेंस बिश्नोई के मोबाइल नंबर को लेकर गूगल पर काफी लोग सर्च कर रहे हैं , Really Bharat Team द्वारा कुछ समय पहले एक आर्टिकल लिखकर बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में होने की वजह से उसके पास मोबाइल नंबर नहीं है एवं ऐसे में मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं करवाए जा सकते।

लेकिन रियली भारत के उस आर्टिकल पर चौंकाने करने वाली जानकारी सामने आई , दरअसल उस आर्टिकल कमेंट में बहुत लोग लिख रहे थे कि हमें भी अपने गैंग में शामिल कर दीजिए , हम आपके बहुत बड़े फैन हैं , हमने जब कमेंट करने वाले लोगों की जानकारी चाही तो ज्यादातर लोग 17 वर्ष से 30 वर्ष के बीच थे।

देश के युवा लोग लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को भी अपना हीरो समझते हैं , कमेंट करने वाले लोगों को कानून का जरा भी डर नहीं रहा हैं।

लॉरेंस बिश्नोई के मोबाइल नंबर गूगल पर सर्च करने वाले लोगों में से ज्यादातर लोग लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में शामिल होने के लिए उनके मोबाइल नंबर सर्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें बिना प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें? bina play store se instagram kaise download karen

यहां तक की रियली भारत ( Really Bharat ) द्वारा लिखी गई लॉरेंस बिश्नोई के मोबाइल नंबर आर्टिकल पर एक दसवीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने भी कमेंट कर दिया , उसने लिखा में दसवीं में पढ़ता हूं और मेरा नाम ** हैं , इसके अलावा उसने अपना पूरा परिचय भी कमेंट बॉक्स में दे डाला । ( नियमों के मुताबिक हम कमेंट करने वाले स्टूडेंट का नाम, परिचय नहीं बता सकते।)

इस स्टूडेंट ने भी इच्छा जाहिर की कि वह बड़ा होकर अपराधी बनना चाहता है एवं लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होना चाहता है।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना