राजस्थान के 50 जिलों के नाम याद करने की ट्रिक | Rajasthan ke 50 District Ko Yaad kaise Kre

News Bureau
4 Min Read

राजस्थान के 50 जिलों के नाम याद करने की ट्रिक | Rajasthan ke 50 District Ko Yaad kaise Kre 

राजस्थान के 50 जिलों के नाम , राजस्थान के 50 जिलों के नाम बताइए ‍‍, राजस्थान के नए जिलों के नाम क्या है ‍?  राजस्थान के सभी जिलों के नाम कैसे याद करें Rajasthan ke sbhi jilo ke naam Rajasthan me 50 Jilo ka name yaad kaise kre राजस्थान के 50 जिलों के नाम याद कैसे करें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 17 मार्च 2023 को बजट सत्र के दौरान नए जिलों की घोषणा की गई ‍‍, राजस्थान में इससे पहले कुल जिलों की संख्या 33 थी , लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा कर दी एवं ऐसे में कुल 50 जिले बन चुके हैं।

आज हम जानेंगे कि राजस्थान के 50 जिलों के नाम कैसे याद रखें ? 

राजस्थान के 13 जिलों से 19 नए जिले बनाई गए हैं यानी की 20 जिलों के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है , अब बात करते हैं कि राजस्थान के किस जिले को तोड़कर कौन सा जिला बनाया गया

  • राजस्थान के नागौर से डीडवाना जिला बनाया गया ।
  • श्री गंगानगर से अनूपगढ़ जिला बनाया गया।
  • बाड़मेर से बालोतरा नया जिला बनाया गया।
  • जालौर से सांचौर नया जिला बनाया गया।
  • उदयपुर से सलूंबर नया जिला बनाया गया।
  • भीलवाड़ा से शाहपुरा नया जिला बनाया गया।
  • सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी नया जिला बनाया गया।
  • भरतपुर से डीग नया जिला बनाया गया।
  • अलवर से खैरथल नया जिला बनाया गया।
  • सीकर से नीम का थाना नया जिला बनाया गया।
  • अजमेर से ब्यावर एवं केकड़ी दो नए नए जिले बनाए गए।
  • जोधपुर से फलोदी , जोधपुर पूर्व एवं जोधपुर पश्चिम दो नए जिले बनाए गए।
  • जयपुर से जयपुर उत्तर , जयपुर दक्षिण, कोटपुतली एवं दूदू नए जिले बनाए गए।

ऊपर दी गई सूची में राजस्थान में जिन नए जिलों का निर्माण , जिन जिलों से हुआ हैं, उन सभी को बताया गया हैं।

राजस्थान के 20 जिलें जिनमें प्रशासनिक तौर पर कोई बदलाव नहीं हुआ हैं।

  • बीकानेर
  • जैसलमेर
  • हनुमानगढ़
  • चुरु
  • झुन्झनू
  • सिरोही
  • पाली
  • राजसमंद
  • चित्तौड़गढ़
  • डूंगरपुर
  • बांसवाड़ा
  • प्रतापगढ़
  • कोटा
  • बूंदी
  • धौलपुर
  • दौसा
  • टोंक
  • बारां
  • झालावाड़
  • करौली

यह भी पढ़ें भारत में राष्ट्रीय राजनीतिक दल कितने हैं ? , राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों की संख्या एवं नाम

राजस्थान के 50 जिलों के नाम Rajasthan All 50 District Name List

  1. बीकानेर
  2. जैसलमेर
  3. हनुमानगढ़
  4. चुरु
  5. झुन्झनू
  6. सिरोही
  7. पाली
  8. राजसमंद
  9. चित्तौड़गढ़
  10. डूंगरपुर
  11. बांसवाड़ा
  12. प्रतापगढ़
  13. कोटा
  14. बूंदी
  15. धौलपुर
  16. दौसा
  17. टोंक
  18. बारां
  19. झालावाड़
  20. करौली
  21. बालोतरा
  22. डीडवाना
  23. जोधपुर उत्तर
  24. जोधपुर दक्षिण
  25. फलोदी
  26. जयपुर पूर्व
  27. जयपुर पश्चिम
  28. अनूपगढ़
  29. कोटपूतली
  30. दूदू
  31. बाड़मेर
  32. श्री गंगानगर
  33. जालौर
  34. सांचौर
  35. भरतपुर
  36. शाहपुरा
  37. भीलवाड़ा
  38. सलूंबर
  39. उदयपुर
  40. सवाई माधोपुर
  41. गंगापुर सिटी
  42. अलवर
  43. खैरथल
  44. सीकर
  45. नीम का थाना
  46. अजमेर
  47. ब्यावर
  48. केकड़ी
  49. नागौर
  50. डीग

यह भी पढ़ें ऐसा कौन सा कार्य है जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता हैं ?

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं